हल्द्वानी वन विभाग की एसओजी की टीम ने आज सुबह गुलदार की खाल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी के नेतृत्व में लामाचौड़ खास भाखड़ा पुल पहुंची तो वहां तीनों गुलदार की खाल के साथ मिले।
पकड़े गये आरोपी मोहन राम पुत्र राना राम, रमेश लाल पुत्र राम लाल मालधन व तीसरा आरोपी राकेश कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवासी रामजीवन पुर सुल्तान पुर पट्टी उधमसिंह नगर है।
जानकारी के अनुसार, रामनगर के एक व्यक्ति ने डेढ़ साल से खाल को घर के बाहर भूसे में दबा रखा था। एसओजी टीम का कहना है कि जल्द ही खाल की डिमांड करने वाले आरोपित को भी दबोच लिया जाएगा।