एयर इंडिया की दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच सप्ताह में चार दिन संचालित हो रही हवाई सेवा नियमित हो गई है। बुधवार से यह सेवा बदले शेड्यूल के आधार पर संचालित होगी। इस नियमित उड़ान के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 28 मार्च तक के लिए अनुमति दी है, लेकिन यात्रियों के रुझान पर यह अवधि बढ़ाई जा सकती है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच एयर इंडिया अब तक सप्ताह में चार दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) फ्लाइट का संचालन कर रही थी। इसे यात्रियों की मांग पर 28 मार्च तक के लिए नियमित कर दिया गया है। एयर इंडिया इस रूट पर पूर्ववत एटीआर-72 (72 यात्री क्षमता) विमानों का ही संचालन करेगी। उन्होंने बताया एयर इंडिया जल्द एक नई फ्लाइट दिल्ली वाया देहरादून-पंतनगर भी शुरू करने जा रही है।
इस शेड्यूल पर संचालित होगी फ्लाइट
फ्लाइट संख्या कहां से समय कहां को समय
91815 दिल्ली 10:00 पंतनगर 11:00
91823 पंतनगर 11:25 देहरादून 12:25
91824 देहरादून 12:50 पंतनगर 01:50
91816 पंतनगर 02:15 दिल्ली 03:15